दक्षिण अफ्रीका के मोरिस फुटबाल लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी, मैदान में भिड़ेंगी ये टीमें
आगरा
गोयनका फुटबाल लीग में दक्षिण अफ्रीका के मोरिस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। फोर्ट स्ट्राइकर ने उन्हें 25 हजार रुपये में खरीदा। मोरिस केंद्रीय हिंदी संस्थान के छात्र हैं। उन्होंने इसे नया अनुभव और अच्छी शुरुआत बताया। गोयनका पब्लिक स्कूल की बोदला-बिचपुरी रोड स्थित मुख्य शाखा में वर्चुअल व रियल मनी के माध्यम से खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। खिलाड़ियों का बेस प्राइस पांच हजार रुपये रखा गया था। नीलामी में चार टीमों एसजी वारियर, बीएम टाइगर, केपीएस टाइगर, फोर्ट स्ट्राइकर के प्रतिनिधियों ने बोली लगाई। लीग के मैच एक जनवरी से शुरू होंगे अौर दो माह तक चलेंगे। जीडी गोयनका स्कूल के मैदान में मैच होंगे। भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर विजेता टीम को उपहार देंगे। अनुपम तिवारी, संदीप कुमार यादव, मनोज गांधी, टीकाराम थापा, प्रमोद भंडारी मौजूद रहे।
यह हैं टीमें
एसजी वारियर: संदीप सिंह यादव, मोहित कुमार, मनोहर सिंह, मोहम्मद शाह नवाज, सिद्धार्थ पाल, देव सारस्वत, पृथ्वी राज, आदित्य प्रताप, अरिजित राज, आदित्य लवानिया, देवांश पचौरी, आदित्य सेठ।
बीएम टाइगर: पीयूष सिंह, हर्ष अग्निहोत्री, वंश तिवारी, सुमित सिसौदिया, हरप्रीत सिंह, प्रखर माहेश्वरी, केशव देव अनंत, डेविस पालीवाल, ईशान माहेश्वरी, दीपक परिहार, सूर्यांश।
केपीएस फाइटर: संजीव गौतम, आयुष राठौर, आदित्य प्रताप, मयंक शर्मा, उत्कर्ष डेंबला, आर्यन शर्मा, आदर्श कटारा, शिवम कुमार, आकाश वशिष्ठ, अरुन प्रताप सिंह, करन यादव, ध्रुव सिंह।
फोर्ट स्ट्राइकर: तेजपाल सक्सेना, कृष्णा सारस्वत, कपिल नौहवार, उज्जवल शर्मा, विशाल पाराशर, शहबाज सिराज, विकास परवानी, वंश शर्मा, सानिध्य शर्मा, मोरिस, आयुष प्रताप सिंह, अचिंत्य शर्मा।