MP Sports: RNTU चैम्पियन्स ट्रॉफी 2022, अलीशा इंटरप्राइजेस मैच जीत कर सीधा फाइनल में प्रवेश किया
भोपाल
रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तृतीय आरएनटीयू चैम्पियन्स ट्राफी 2022 के कार्पोरेट ग्रुप में आज पहला क्वालीफायर मैच अलीशा इंटरप्राइजेज वर्सेस ईएमएल के मध्य खेला गया। ईएमएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ईएमएल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज तबरेज कुरैशी के 31 गेंद पर 34 रन, फैजल मीर के 20 गेंद पर 22 रन और धर्मेंद्र के 10 गेंद पर 19 रन की मदद से 19.5 गेंद पर 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए। अलीशा इंटरप्राइजेज के गेंदबाज अरशद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट, प्रभांशु शुक्ला ने 3 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और गजानंद ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीशा इंटरप्राइजेज के बल्लेबाज शुभम शर्मा ने 32 गेंद पर 42 रन, राजीव नागर ने नाबाद 21 गेंद पर 41 रन और गजानंद ने 18 गेंद पर 22 रन की मदद से 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर मैच 20 विकेट से जीत लिया। ईएमएल के गेंदबाज शिवांश चतुर्वेदी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट, अरबाज उद्दीन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट और कृष मल्होत्रा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। अलीशा इंटरप्राइजेस ने पहला क्वालीफायर मैच जीतकर सीधा फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अलीशा इंटरप्राइजेस के आलराउंडर गजानंद को दोहरे प्रदर्शन के लिये विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया। शनिवार को दूसरा क्वालीफायर मैच ईएमएल विरुद्ध फगीटो मावेरिक्स के मध्य खेला जाएगा।