मुल्तान सुल्तान्स ने डेविड विली के दम पर आखिरी ओवर में लगाई ‘हैट्रिक’, लीग में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
नई दिल्ली
पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के सातवें सीजन में सोमवार को सातवां मैच मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स ( Multan Sultans vs Quetta Gladiators) के बीच खेला गया। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुल्तान ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अंतिम ओवर में 6 रन से हराकर लीग में अपनी विजयी हैट्रिक लगाई। इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तांस PSL में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने इस सीजन में पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की है। वहीं, सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
डेविड विली रहे जीत के हीरो
मुल्तान सुल्तांस की लगातार तीसरी जीत में तेज गेंदबाज डेविड विली हीरो बनकर उभरे। क्वेटा को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे, जबकि उसके 2 बाकी थे। लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली ने इस ओवर में 5 गेंदों पर ही क्वेटा को ऑलआउट कर दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। उन्होंने अपने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया।