खेल

बैंगलोर से मैच हारने पर संजू सैमसन ने कहा- मैच में कहां पकड़ खो दी, नहीं पता

नई दिल्ली
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बाद कहा कि मैच कहां उनकी पहुंच से बाहर हो गया, वह नहीं बता सकते। एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच जीतने की ओर बढ़ रही थी लेकिन 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) ने अपनी टीम को वापसी कराकर चार विकेट से जीत दिलायी।

सैमसन ने कहा, ''मैच कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता। लेकिन हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गंवा दिया था। यह सम्मानजनक स्कोर था। मैच में काफी सकारात्मक चीजें रहीं और हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं। '' रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ''इस तरह से वापसी करने के लिये बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत होती है और डीके (दिनेश कार्तिक) ऐसा ही खिलाड़ी है। वह इतना शांत रहता है कि दूसरा उसके साथ सहज होकर खेलता है। ''
 

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन जोस बटलर ने कुछ शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने थोड़ा ज्यादा रन जुटा लिये। युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खिलाड़ी कहीं से भी वापसी कराकर मैच दिला सकते हैं। '' राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की छह छक्कों के साथ नाबाद 70 रन की पारी और शिमरोन हेटमायर (नाबाद 42) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी 83 रन की नाबाद साझेदारी से तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरूआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिये, पर उसने कार्तिक और शाहबाज की बदौलत वापसी कर पांच गेंद रहते छह विकेट पर 173 रन बनाकर जीत की लय जारी रखी। उसने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक करने से रोक दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button