पाकिस्तान के पास खिलाड़ियों के इलाज के लिए भी पैसे नहीं : शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इसमें चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेलने वाले शाहीन अफरीदी को भी चुना गया है।शाहीन इलाज के लिए लंदन गए थे।उनकी कमी टीम को फाइनल में खली थी।अब उनकी वापसी से पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ गया है।इसी बीच, पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया है कि शाहीन के इलाज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पैसे नहीं दिए थे।पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।बाढ़ ने देश की हालत और ज्यादा खराब की है।खराब आर्थिक स्थिति का असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अफरीदी ने बोर्ड की हालत का खुलासा कर दिया है।उन्होंने कहा है कि बोर्ड अपने खिलाड़ियों का इलाज तक करवाने में अब सक्षम नहीं है।शाहीन को अपने पैसों से लंदन जाना पड़ा और इलाज का खर्चा भी खुद उठाना पड़ा।