खेल
पाकिस्तानी क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ निधन
पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का महज 36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्ट ए और 29 टी20 खेले। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए। अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे।इस क्रिकेटर के इतनी कम उम्र में निधन होने के बाद पाकिस्तान में शोक का माहौल है। फैंस ट्विटर पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।