PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की पंजाब किंग्स पर 20 रन से शाही जीत, टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची टीम
नई दिल्ली
लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 153 रन बनाये। इसके जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाई।लखनऊ की नौ मैचों में यह छठी जीत है और वह तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि पंजाब को नौ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। ,
लखनऊ ने बीच के ओवरों में 13 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये जिससे क्विंटन डिकॉक (37 गेंदों पर 46 रन, चार चौके, दो छक्के) और दीपक हुड्डा (28 गेंदों पर 34 रन, एक चौका, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी से सजा मंच बिखर गया। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से टीम आखिर में आठ विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रही।
लखनऊ के गेंदबाजों ने हालांकि पंजाब के लिये यह स्कोर पहाड़ जैसा बना दिया। उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पायी। उसकी तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ ने सर्वाधिक 32 रन बनाये।
पिच से तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल रही थी। लखनऊ के गेंदबाजों ने भी इसका फायदा उठाया। उसकी तरफ से तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने 24 रन देकर तीन और दुशमंत चमीरा ने 17 रन देकर दो विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंडया ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किये।