खेल

PKL 2022: आखिरी मिनट के थ्रिलर में जीता यु मुंबा, तमिल थलाइवाज को हरा चौथे पायदान पर किया कब्जा

नई दिल्ली
यू मुम्बा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर शनिवार को शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 95वें मैच में तमिल थलाइवाज को तीन अंक से हरा दिया। 6 फरवरी तक चलने वाले राइवलरी वीक के तहत खेले गए इस मुकाबले में मुम्बा ने 35-33 की जीत के साथ अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। मुम्बा की जीत के हीरो अभिषेक सिंह (9 रेड अंक, 1 टैकल अंक) के अलावा वी अजीत कुमार (7 अंक) रहे। डिफेंस में रिंकू, राहुल सेठपाल और फजल अतराचली ने तीन-तीन अंक लिए। दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाते हुए शानदार वापसी करने वाली थलाइवाज के लिए मंजीत ने सात, अजिंक्य पवार ने सात और डिफेंडर सागर ने चार अंक लिए।

छह मिनट के बाद स्कोर मुम्बा के पक्ष में 7-3 था। जल्द ही इसी स्कोर पर थलाइवाज ऑल आउट की कगार पर थे लेकिन सीजन के सबसे सफल डिफेंडर सागर ने अभिषेक को सुपर टैकल कर टीम को ऑल आउट बचाकर स्कोर 7-5 कर दिया। अजीत लगातार अंक ले रहे थे। सुपर टैकल की स्थिति में उन्होंने सागर को आउट किया और फिर मुम्बा ने थलाइवाज को ऑल आउट कर 12-6 की लीड ले ली। आलइन के बाद मुम्बा के डिफेंस ने दो अंक लिए और फिर अभिषेक ने डाज पर दो अंक लेकर स्कोर 16-7 कर दिया।
 

मंजीत अपनी टीम की पहली डू ओर डाई रेड पर लेकिन लपक लिए गए। अब मुम्बा की डू ओर डाई रेड की बारी थी। अभिषेक गए और सुपर रेड के साथ थलाइवाज को दूसरी बार ऑल आउट की कगार पर धकेल दिया और फिर इसे अंजाम देकर 23-10 की लीड ले ली। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 26-11 था। मुम्बा ने रेड में 6 के मुकाबले 13 और डिफेंस में चार के मुकाबले 8 अंक लिए। उसे चार अंक ऑलआउट के भी मिले। दोनों टीमों को एक-एक अतिरिक्त अंक मिले।

ब्रेक के बाद थलाइवाज डू ओर डाई रेड पर थे। एमएस अतुल आए लेकिन लपक लिए गए। फिर सुपर टैकल की स्थिति में अभिषेक आए और साहिल को बाहर किया। दो के डिफेंस में अभिषेक हालांकि अगली रेड पर सुपर टैकल कर दिए गए। मंजीत रिवाइव हुए और अगली ही रेड पर डुबकी पर दो अंक लेकर स्कोर 15-28 कर दिया। मुम्बा के लिए फिर अजीत डू ओर डाई रेड पर आए और डैश कर दिए गए। तीन के डिफेंस में फजल को आउट कर पवार ने मुम्बा को ऑल आउट की कगार पर धकेला।
 
पवार ने अगली रेड पर मुम्बा को ऑल आउट कर स्कोर 21-28 कर दिया। आलइन के बाद अजीत ने हालांकि 2 अंक की रेड के साथ शुरुआत की। अगली रेड पर साहिल ने अजीत को लपक लिया। 10 मिनट बचे थे और स्कोर 30-23 से मुम्बा के पक्ष में था। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर सागर ने अभिषेक को लपका और फिर पवार ने फजल को बाहर कर दिया। फिर थलाइवाज ने अजिंक्य कापरे को लपक 10वां टैकल प्वाइंट लिया। हालांकि उन्हें बोनस मिला। पवार ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लिए और फिर मुम्बा को दूसरी बार ऑल आउट कर स्कोर 31-33 कर दिया।

आलइन के बाद डू ओर डाई रेड पर आए पवार का मुम्बा ने शिकार कर लेकिन थलाइवाज ने इसी तरह के रेड पर अभिषेक का शिकार कर हिसाब बराबर कर लिया। अगली रेड पर हरेंदर ने पवार को लपक मुम्बा की जीत लगभग पक्की कर दी। मंजीत ने एक अंक लिया और फिर मैच की अंतिम रेड पर फजल आए। वह खाली लौटे लेकिन बावजूद इसके मुम्बा ने मैच अपने नाम कर लिया। लगातार दो हार के बाद इस जीत के साथ मुम्बा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button