
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर मंगलवार की शाम को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव स्व. प्रमोद पटेल की पुण्य तिथि पर एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह से पहले यहां पर मौजूद सभी खिलाड़ियों ने स्वर्गीय श्री पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी ने कहा कि स्व. पटेल खिलाड़ियों के लिए सदैव समर्पित थे। हर समय मैदान और खिलाड़ियों के लिए सक्रिय रहने वाले काका की स्मृति में लंबे समय से अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को यहां पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के द्वारा उनके कार्य के प्रति उनको याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके अलावा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के वीरू वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, डीसीए अकादमी के मदन कुशवाहा, पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय, सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि शामिल है।