सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही क्रिसेंट ट्राफी प्रतियोगिता में उभरते हुए गेंदबाज विशांक शिंदे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एक तरफा मुकाबले में पीपीसीए अकादमी ने जफर लाला फैंस क्लब को 112 के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इधर एक अन्य मुकाबले में सीहोर जूनियर टीम ने क्रिसेंट वारियर्स को 20 रन से हराया।
रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में पीपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। इसमें राज कुशवाहा ने 62 रन, चेतन-विकास ने 17-17, निर्भय ने 21 रन और मिलन ने 16 रन की पारी खेली। वहीं जफर लाला फैंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आजाद-शाद ने दो-दो विकेट, फजल और देवराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इधर चुनौती का सामना करने उतरी जफर लाला फैंस क्लब की पूरी टीम 17.2 ओवर में 66 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसमें आजाद ने 19 रन और सज्जाद ने 14 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशांक शिंदे ने पांच विकेट, मानस-प्रखर ने दो-दो विकेट और कृष्णा शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
सीहोर जूनियर ने क्रिसेंट वारियर्स को 20 रन से हराया
रविवार को दोपहर में हुए मुकाबले में सीहोर जूनियर ने क्रिसेंट वारियर्स का 20 रन से हराया। इस मैच में सीहोर जूनियर ने दस विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जिसमें आदर्श राय ने 53 रन, मयंक ने 49 रन और राज राय ने 17 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट वारियर्स 133 रन ही बना सकी। इसमें इरफान ने 36 रन, हेमंत केसरिया-वीरु वर्मा ने 31-31 रन बनाए। मैच के अंत में संयुक्त रूप से सीहोर जूनियर के बल्लेबाज मयंक जैन और क्रिसेंट वारियर्स टीम के गेंदबाज गौरव खरे को एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, निखिल ठाकुर, अजय चंदेल, सुनील जलोदिया आदि ने मैन आफ द मैच दिया।
सीहोर जूनियर और क्रिसेंट सेमीफाइनल में
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आगामी दिनों में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में सीहोर जूनियर और क्रिसेंट वारियर्स पहुंच गई है।
रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में पीपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। इसमें राज कुशवाहा ने 62 रन, चेतन-विकास ने 17-17, निर्भय ने 21 रन और मिलन ने 16 रन की पारी खेली। वहीं जफर लाला फैंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आजाद-शाद ने दो-दो विकेट, फजल और देवराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इधर चुनौती का सामना करने उतरी जफर लाला फैंस क्लब की पूरी टीम 17.2 ओवर में 66 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसमें आजाद ने 19 रन और सज्जाद ने 14 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशांक शिंदे ने पांच विकेट, मानस-प्रखर ने दो-दो विकेट और कृष्णा शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
सीहोर जूनियर ने क्रिसेंट वारियर्स को 20 रन से हराया
रविवार को दोपहर में हुए मुकाबले में सीहोर जूनियर ने क्रिसेंट वारियर्स का 20 रन से हराया। इस मैच में सीहोर जूनियर ने दस विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जिसमें आदर्श राय ने 53 रन, मयंक ने 49 रन और राज राय ने 17 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट वारियर्स 133 रन ही बना सकी। इसमें इरफान ने 36 रन, हेमंत केसरिया-वीरु वर्मा ने 31-31 रन बनाए। मैच के अंत में संयुक्त रूप से सीहोर जूनियर के बल्लेबाज मयंक जैन और क्रिसेंट वारियर्स टीम के गेंदबाज गौरव खरे को एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरेंद्र वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, महेंद्र शर्मा, नवनीत तोमर, मदन कुशवाहा, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, सुरेश नाविक, निखिल ठाकुर, अजय चंदेल, सुनील जलोदिया आदि ने मैन आफ द मैच दिया।
सीहोर जूनियर और क्रिसेंट सेमीफाइनल में
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल आगामी दिनों में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में सीहोर जूनियर और क्रिसेंट वारियर्स पहुंच गई है।