सुरक्षा कारणों से वनडे और टी20 को इस्लामाबाद से लाहौर शिफ्ट करने की तैयारी
नई दिल्ली
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। दोनों टीमों के बीच लिमिटेड ओवरों की सीरीज रावलपिंडी में खेले जाने हैं, लेकिन राजधानी इस्लामाबाद में इमरान खान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रावलपिंडी इस्लामाबाद से महज 20 किलोमीटर दूर है और ऐसे में इस विरोध का असर वनडे और टी20 सीरीज पर भी पड़ सकता है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस सीरीज को रावलपिंडी से लाहौर शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है।
द न्यूज पाकिस्तान ने पीसीबी के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि 20 मार्च तक अगर इस्लामाबाद में राजनीतिक स्थिति ऐसी ही बनी रहती है तो वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों और एकमात्र टी20 मैच को रावलपिंडी से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 21 मार्च से लाहौर में ही खेला जाना है।
दरअसल इस्लामाबाद में इस समय विपक्षी दलों की राजनीतिक पार्टियां प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। विपक्ष ने 23 मार्च को इस्लामाबाद में व्यापक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी सार्वजनिक रैली करने की घोषणा की है। राजधानी इस्लामाबाद में करीब एक हजार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
सुरक्षा से समझौता नहीं: पीसीबी
पीसीबी के अधिकारी ने कहा, 'प्लान को अचानक फाइनल किया गया है, जो 20 मार्च से अमल में आएगा। इस्लामाबाद में चल रही सियासी उठापठक अगर सामान्य हो जाती है तो हम तय शेड्यूल के मुताबिक ही रावलपिंडी में तीनों वनडे और एकमात्र टी20 मैच का आयोजन करेंगे। अगर हालात सामान्य नहीं होते हैं तो इन मुकाबलों को लाहौर शिफ्ट किया जाएगा। हम सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं।