पुजारा टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
नई दिल्ली
चेतेश्वर पुजारा भारतीय मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मौजूदा समय में वो नंबर तीन पर टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं। पुजारा से भारतीय टीम को हमेशा ही बड़ी उम्मीद रहती है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में वो शून्य पर आउट हो गए। इस टेस्ट की पहली पारी में मयंक अग्रवाल के आउट होने के ठीक बाद बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन लुंगी नगीडी की गेंद पर कीगन पीटरसन को अपना कैच थमा बैठे और गोल्डन डक का शिकार हुए। इससे पहले साल 2018 में भी साउथ अफ्रीका में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच में पुजारा गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
पुजारा ने तोड़ा दिलीप वेंगसरकर का रिकार्ड
चेतेश्वर पुजारा सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर जैसे ही आउट हुए वो भारत की तरफ से क्रिकेट से सबसे लंबे प्रारूप में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। पुजारा से पहले ये रिकार्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम पर दर्ज था। वेंगसरकर भारत की तरफ से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8 बार शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन अब पुजारा उनसे आगे निकल गए और 9वीं बार उन्होंने अपना विकेट शून्य पर टेस्ट क्रिकेट में (तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए) गंवाया। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं और उनके साथ 7 बार ऐसा हुआ था जबकि मोहिंदर अमरनाथ के साथ 6 बार ऐसा हुआ था और वो चौथे स्थान पर हैं। वहीं 5 बार शून्य पर आउट होकर अजित वाडेकर पांचवें नंबर पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज-
9 – चेतेश्वर पुजारा
8 – दिलीप वेंगसरकर
7 – राहुल द्रविड़
6 – मोहिंदर अमरनाथ
5 – अजीत वाडेकर