पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया,लगातार 5वीं हार
मुंबई
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल 2022 में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार को हुए मुकाबले में आखिरी ओवर में जाकर मुंबई को मात दी. पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह उसे नहीं पा सकी और 12 रनों से मैच गंवा दिया.
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार है. मुंबई इंडियंस की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई. मुंबई के लिए अब प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा.
मुंबई इंडियंस की पारी
मुंबई इंडियंस की इस मैच में शुरुआत शानदार नहीं रही थी. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले चौके-छक्के लगाए लेकिन 28 के स्कोर पर वह आउट हो गए. उनके तुरंत बाद ईशान किशन का भी विकेट गिरा. मुंबई सिर्फ 32 पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद कमाल ही हो गया. 19-19 साल के दो लड़के यानी डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.
दोनों खिलाड़ियों के बीच 41 बॉल में 84 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मुंबई इंडियंस की इस मैच में वापली करवा दी. डेवाल्ड ब्रेविस ने एक ही ओवर में चार छक्के मारे और कुल 49 रनों करी पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा 36 रन पर रनआउट हो गए. इसके बाद कायरन पोलार्ड भी सिर्फ 10 रन बनाकर रनआउट हुए.
सूर्यकुमार यादव ने भी आखिर में 43 रनों की तूफानी पारी खेली और ऐसा लग रहा था कि वह इस स्कोर को पार करवा देंगे. लेकिन सूर्या का विकेट गिरते ही मुंबई के लिए सबकुछ बदल गया.
पहला विकेट- रोहित शर्मा 28 रन, (31/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 3 रन, (32/2)
तीसरा विकेट- डेवाल्ड ब्रेविस 49 रन, (116/3)
चौथा विकेट- तिलक वर्मा 36 रन (131/4)
पांचवां विकेट- कायरन पोलार्ड 10 रन (152/5)
छठा विकेट- सूर्यकुमार यादव 43 रन (177/6)
सातवां विकेट- जयदेव उनादकट 12 रन (185/7)
आठवां विकेट- जसप्रीत बुमराह 0 रन (186/8)
नौवां विकेट- टायमल मिल्स 0 रन (186/9)
पंजाब किंग्स की पारी (198/5, 20 ओवर)
पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में ज़बरदस्त शुरुआत मिली. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की जोड़ी ने 97 रन जोड़े और अपनी टीम के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की. कप्तान मयंक अग्रवाल फॉर्म में लौटे और तूफानी 52 रन बना डाले. शिखर धवन ने भी टीम के लिए 70 रन बनाए. इस बार लियाम लिविंगस्टोन नहीं चले और जसप्रीत बुमराह की ज़बरदस्त यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए.
आखिरी में टीम के लिए जितेश शर्मा (30 रन) ने एक बार फिर तूफानी पारी खेली और आखिरी ओवर में शाहरुख खान (15 रन) ने बड़ी हिट लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 52 रन, (97/1)
दूसरा विकेट- जॉनी बेयरस्टॉ 12 रन, (127/2)
तीसरा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 2 रन, (130/3)
चौथा विकेट- शिखर धवन 70 रन (151/4)
पांचवां विकेट- शाहरुख खान 15 रन (197/5)