शतक लगाते ही दिखा क्विंटन डिकॉक का आक्रामक जश्न, मैच के बाद बताया कारण
नई दिल्ली
Indian Premier League 2022 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रनों से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया। इस जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने 70 गेंद पर नॉटआउट 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। डिकॉक को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन ही बना पाई। मैच के बाद डिकॉक ने अपने एग्रेसिव सेंचुरी सेलिब्रेशन का कारण बताया है।
डिकॉक ने कहा, 'मैं अपनी इस पारी के बाद थोड़ा थका हुआ था। मुझे लगता है कि सेंचुरी के बाद मेरे अंदर की फ्रस्ट्रेशन (कुंठा) थी जो बाहर निकली। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं क्रीज पर आया और इस तरह की पारी खेली। मैं ऐसी पारी खेलना चाह रहा था और अब खेलकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।'
डिकॉक ने कहा, 'मुझे नहीं लगा था कि मैच इतना करीबी हो जाएगा। केकेआर ने जबर्दस्त खेल दिखाया। उन्होंने परिस्थितियों का अच्छी तरह फायदा उठाया, एक समय ऐसा लगा था कि मैच हमारे हाथ से निकल गया है। लेकिन एविन लुइस के उस कैच ने हमारे लिए चीजें बदल दीं। जैसा कि कहा जाता है, अच्छे कैच आपको मैच जिताते हैं।'