खेल

रविंद्र जडेजा ने ठोक डाला धमाकेदार शतक, कपिल देव के बाद किया ये कारनामा

मोहाली
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पलड़ा भारी रखा हुआ है। भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई खेमे पर दवाब बना दिया है। खेल के दूसरे दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक ठोका। जडेजा ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 10 चाैके शामिल रहे। cricket लगाया दूसरा शतक जडेजा ने 102वें ओवर में शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी रहा। जडेजा उस समय बैटिंग करने आए थे, जब भारत के 228 के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। फिर जडेजा ने रिषभ पंत के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। पंत ने 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर जडेजा ने टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचाया। इस दाैरान अश्विन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं जडेजा ने शतक पूरा किया।

 कपिल के बाद किया ये कारनामा इसके अलावा जडेजा ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इतना ही नहीं, जडेजा 400 विकेट भी ले चुके हैं। ऐसे में 5 हजार अंतरराष्ट्रीय रन और 400 विकेट लेने का कारनामा जडेजा से पहले सिर्फ भारत के महान कप्तान रहे कपिल देव ही कर पाए थे। अब रविंद्र जडेजा ने ऐसा कर दिखाया है। जडेजा पिछले कुछ समय से घायल चल रहे थे और एनसीए में थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हुई और उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।

 स्पिनर अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की, जिसने श्रीलंकाई गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी। हालांकि, 110वें ओवर में अश्विन लकमल का शिकार हो गए। अश्विन ने 82 गेंदों में 8 चाैकों की मदद से 61 रनों की अहम पारी खेली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button