Legends League Cricket पर रोक लगाने से इनकार, कहा- क्रिकेट पर किसी का कॉपीराइट नहीं: न्यायालय
नई दिल्ली
ओमान के मस्कट में इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) का पहला सीजन खेला जा रहा है। गुरुवार से हुए इस टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया महाराजा ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली एशिया लायंस हरा दिया। हालांकि लीग के शुरू होने से पहले ही इसके खत्म हो गई नौबत आ गई थी क्योंकि इस पर रोक लगाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) में एक याचिका दायर किया गया था। अदालत ने हालांकि इस लीग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने Legends League Cricket पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति क्रिकेट के खेल पर कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता। एक याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि रिटायर्ड क्रिकेटरों की मौजूदगी वाले टूर्नामेंट का विचार उसने तैयार किया था, जिस पर अदालत ने यह फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति आशा मेनन (Justice Asha Menen) ने कहा कि वादी समीर कंसल प्रथम दृष्टया अंतरिम राहत का मामला पेश करने में विफल रहे और उनकी अवधारणा की कोई भी विशेषता मूल विचार नहीं लगती।