खेल

खुलासा:पाक टीम अपने घर में टेस्ट हार गई तो लोग उनके घर जला देंगे

    मेलबर्न

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न की डॉक्यूमेंट्री Shane जल्द ही आने वाली है. इसमें वॉर्न ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वॉर्न ने 28 साल पुराना एक खुलासा भी किया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को जरूर शर्मिंदा किया होगा. दरअसल, वॉर्न ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर मैच फिक्स करने का ऑफर देने का आरोप लगाया है.

शेन वॉर्न ने news.com.au से कहा कि 1994 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर थी. तब कराची टेस्ट से पहले तब पाकिस्तान टीम के कप्तान सलीम मलिक ने वॉर्न और टिम मे (Tim May) को खराब गेंदबाजी करने के लिए पैसों का लालच दिया था. उन्होंने वॉर्न को 200000 डॉलर (तब करीब 62 लाख रुपए) का लालच दिया था. मलिक ने कहा था कि यदि पाकिस्तान टीम अपने घर में टेस्ट हार गई तो लोग उनके घर जला देंगे.

पाकिस्तान टीम घर में हारेगी तो घर जला देंगे

वॉर्न ने कहा कि कराची टेस्ट को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त थे कि हम मैच जीत जाएंगे. मैच के दौरान ही एक बार घर के बाहर किसी दस्तक दी. उसने अपना नाम सलीम मलिक बताया. हमने गेट खोला और उन्हें अंदर बैठाया. बातें करते हुए सलीम ने कहा कि हम हार नहीं सकते… आप नहीं समझ सकते कि यदि हम पाकिस्तान में ही हार गए तो हमारे साथ क्या होगा. हमारे घर जला दिए जाएंगे. हमारे परिवारों के घर भी जला दिए जाएंगे.

… कराची टेस्ट जीत के करीब था ऑस्ट्रेलिया

जिस समय सलीम ने वॉर्न से यह बात कही, तब अगले दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत थी. सलीम की बात पर वॉर्न ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा था कि मुझे क्या कहना है. मैं सन्न रह गया था. उस मामले के बाद अब तक 30 सालों में हमारे बीच कोई बात नहीं हुई है. यह मामला कहीं भी किसी तरह से नहीं उठाया गया.

वॉर्न ने कहा कि जब सलीम ने ऑफर दिया, तो थोड़ी देर के लिए तो मैं भी बहक गया था. मैं इन सबके बारे में कुछ समझ ही नहीं पा रहा था. सबकुछ होने के बाद मैंने साफ शब्दों में कह दिया कि मुझे कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं चाहिए. मैं खराब गेंदबाजी नहीं करूंगा.

PAK ने टेस्ट जीता, वॉर्न ने अंपायरिंग पर सवाल उठाए

हालांकि, बाद में यह पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत लिया था. टेस्ट में 150 रन देकर 8 विकेट लेने वाले वॉर्न को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया ने कराची टेस्ट में 314 रनों का टारगेट दिया था. इसमें इंजमाम उल हक ने नाबाद 58 रन बनाते हुए मैच जिताया था. इंजमाम ने 10वें विकेट के लिए मुश्ताक अहमद के साथ 57 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी. मुश्ताक ने नाबाद 20 रन बनाए थे.

मैच पर वॉर्न ने कहा कि हमें यह टेस्ट हारना नहीं चाहिए था. मैच में हमने कई बार इंजमाम के खिलाफ LBW की अपील की थी, लेकिन अंपायर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. मेरा मानना है कि उस टेस्ट में न्यूट्रल अंपायर होना था. यदि ऐसा होता तो मैच का नतीजा कुछ और होता.

सलीम मलिक पर लगा आजीवन प्रतिबंध

मामले के बाद वॉर्न और टिम ने कप्तान मार्क टेलर और कोच बॉब सिम्पसन से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद दोनों ने मैच रेफरी के सामने यह मुद्दा रखा था. वहीं, साल 2000 में ही सलीम मलिक पर मैच फिक्सिंग को लेकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आजीवन प्रतिबंध लग गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button