क्रिकेटर रोशन महानामा पेट्रोल पंप पर लोगों को चाय और ब्रेड परोसते दिखे
विजेरामा
श्रीलंका में अभूतपूर्व ईंधन संकट के बीच श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा को पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों को चाय और ब्रेड परोसते देखा गया है. महानामा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल और रसोई गैस के लिए लाइन में खड़े लोगों के बीच खाना, चाय और ब्रेड बांटा.
श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज ने लोगों से इस कठिन समय में एक-दूसरे की देखभाल करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने घंटों लाइन में इंतजार करते वाले लोगों से अपील की कि वे अपने साथ पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लाएं. उन्होंने कहा कि अगर आप लाइन में खड़े-खड़े स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहे हैं तो पास के व्यक्ति से मदद मांगे या फिर 1990 नंबर पर कॉल करें.
बता दें कि इस साल मार्च के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में खाना, दवा, रसोई गैस और अन्य ईंधन, टॉयलेट पेपर और यहां तक कि माचिस जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी हो गई है. इसे देखते हुए श्रीलंका सरकार ने शनिवार को लंबे समय तक बिजली कटौती के कारण आने वाले सप्ताह के लिए सभी स्कूलों और संस्थानों को बंद करने की घोषणा की.
श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने ऑनलाइन क्लास की सलाह दी
श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को अनावश्यक आवागमन से बचने और ईंधन बचाने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की सलाह दी. आर्थिक संकट ने विशेष रूप से खाद्य सुरक्षा, कृषि, आजीविका और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को प्रभावित किया है. लोग ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों लाइन में लगने को मजबूर हैं.