रॉजर फेडरर ने राफेल नडाल के लिए लिखा खास मैसेज
मेलबर्न
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच डाला है। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रॉजर फेडरर ने नडाल के लिए एक खूबसूरत सा मैसेज लिखा है। दोनों मैदान पर कड़े प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, ऐसे में फेडरर का मैसेज खूब वायरर हो रहा है। फेडरर और नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए बधाई दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में स्पेन के नडाल ने वापसी करते हुए रूस के डैनिल मेदवेदेव को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हरा दिया। यह मुकाबला पांच घंटे और 24 मिनट तक चला। 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले दिग्गज तिकड़ी फेडरर, जोकोविच और नडाल ने 20-20 खिताब जीते थे। फेडरर के घुटने की कई सर्जरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए और ऑस्ट्रेलिया से जोकोविच के कोविड -19 वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण डिपोर्टेशन के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके साथ ही नडाल को 21 मेजर सिंगल खिताब जीतने वाले पहले मेंस खिलाड़ी बनने का मौका मिल गया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल नडाल के लिए आसान नहीं था। नडाल ने दूसरे सेट से वापसी की जो उन्होंने अपने करियर में 15 साल में किसी ग्रैंड स्लैम में पहले कभी नहीं किया था। फेडरर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'क्या मैच है! मेरे दोस्त और महान प्रतिद्वंद्वी नडाल को 21 ग्रैंड स्लैम सिंगल खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बनने पर हार्दिक बधाई।' फेडरर ने कहा, 'मुझे इस युग को आपके साथ साझा करने पर गर्व है यकीन है कि आप आगे और उपलब्धियां हासिल करेंगे, लेकिन अभी इसका आनंद लें!'