वनडे टीम से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल
नई दिल्ली
भारतीय चयनकर्ताओं ने नए साल से ठीक पहले भारत की वनडे टीम का ऐलान किया, जिसमें कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जगह बनाने में विफल रहे हैं। चुनी गई वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 19 जनवरी से तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। नए साल से ठीक पहले वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद रोहित का 10 साल पुराना एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। यह ट्वीट दरअसल नए साल को लेकर ही है। इस ट्वीट में रोहित ने नए साल पर कसम खाई थी कि वह अपने जीवन को बदलेंगे। उन्होंने साथ ही गिटार सीखने की बात भी कही थी। रोहित ने ये ट्वीट 28 दिसंबर 2011 को किया था।
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने ट्वीट में लिखा था, 'मेरा रिजॉल्यूशन है कि मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लूंगा। कम भाग्यशाली को कुछ वापस दूंगा और मैं गिटार बजाना सिखूंगा।' रोहित 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। ये बात उन्हें काफी चुभी थी, जिसके बाद से उन्होंने अपने खेल के अंदर काफी बदलाव किए। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रोहित को इस फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद हाल ही में उन्हें वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपी गई। हालांकि वह चोटिल हैं और साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
रोहित को भले ही बीसीसीआई ने व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी सौंप दी हो, लेकिन इसे लेकर टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद हुआ था। हालांकि कोहली ने साफ करते हुए कहा था कि उनके और रोहित के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं हैं।