कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद रूट ने छोड़ी कप्तानी, हार से थे हताश

नई दिल्ली। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफे की घोषणा की है। जो रूट बीते पांच साल से टीम की कमान संभाल रहे थे। रूट ने 64 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 27 मैचों में जीत दर्ज की। इंग्लैंड का ये रेकॉर्ड भी है। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, जो रूट पिछले एक साल से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले एक साल में हुए 17 मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि 11 मुकाबलों में हार मिली है।
31 साल के विश्व स्तरीय बल्लेबाज जो रूट टीम के साथ बतौर बल्लेबाज जुड़े रहेंगे। रूट ने कहा कि कैरेबियाई दौरे से लौटने के बाद फैसले पर उन्होंने काफी विचार विमर्श किया। इसके बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया है। रूट ने आगे कहा है कि यह मेरे करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है, लेकिन मैंने अपने परिवार और मेरे सबसे करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा की है। मुझे पता है कि समय सही है।
रूट ने आगे कहा, "मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बहुत गर्व है और मैं पिछले पांच वर्षों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा। यह काम करने और अंग्रेजी क्रिकेट के शिखर का लीडर होना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मुझे अपने देश का नेतृत्व करना पसंद था, लेकिन हाल ही में इसने घर पर असर डाला है। मेरे खेल पर भी इसका असर पड़ा है।