खेल

राफेल नडाल से इम्प्रेस सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री के इस ट्वीट ने जीते फैन्स के दिल, सोशल मीडिया पर खेल भावना की हो रही तारीफ

 नई दिल्ली
 
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव के चोटिल होने के बाद किए गए अपने ट्वीट से फैन्स का दिल जीत लिया है। तेंदुलकर और शास्त्री दोनों ने राफेल नडाल की 'खेल भावना' (sportsman spirit) की जमकर तारीफ की है। दोनों दिग्गजों ने साथ ही ज्वेरेव के जल्द से जल्द चोट से ठीक होने की कामना की। लाल बजरी के बेताज बादशाह नडाल ने ज्वेरेव के टखने की चोट से रिटायर हो जाने से साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के फाइनल में 14वीं बार जगह बना ली। ज्वेरेव ने जब मैच छोड़ा तब नडाल 7-6, 6-6 से आगे थे। मुकाबला तीन घंटे से अधिक चल चुका था और दूसरा सेट टाई ब्रेक में प्रवेश करने वाला था, लेकिन ज्वेरेव ने मैच छोड़ दिया।

अपनी Audi 100 Car को देखकर भावुक हुए शास्त्री, शेयर किया Photo
ज्वेरेव जब मैच छोड़कर बाहर जा रहे थे तो उस समय नडाल भी उनके साथ चल रहे थे। नडाल के काम ने अब 'क्रिकेट के भगवान' को इम्प्रेस कर दिया है। तेंदुलकर ने नडाल की खेल भावना की जमकर सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'नडाल द्वारा दिखाई गई विनम्रता और चिंता ही उन्हें इतना महान और खास बनाती है।' वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने लिखा, 'यही कारण है कि खेल आपको रुला सकता है। ज्वेरेव आप वापसी करेंगे। राफेल नडाल की खेल भावना, विनम्रता, शानदार और सम्मानजनक।'

सचिन और शास्त्री के इस ट्वीट की फैन्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। नडाल को लेकर सचिन के ट्वीट को अब तक करीब 1500 से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं। फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में अब नडाल का सामना नार्वे के कैस्पर रूड से होगा, जिन्होंने एक दूसरे सेमीफाइनल में मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से मात दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button