सानिया मिर्जा ने साल की शुरुआत शानदार अंदाज में किया, एडिलेड इंटरनेशनल में धमाकेदार शुरुआत
नई दिल्ली
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार जीत दर्ज की है। सानिया ने महिला युगल के प्री-क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर दूसरी वरीयता प्राप्त गैबरिएला डबरोस्की और जियुलियाना ओलमोस की जोड़ी को हराया। दूसरी ओर, पुरुषों में रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत की।
सानिय और नादिया की जोड़ी मैच के पहले सेट में 1-6 से हार गई थी। इसके बाद दोनों ने शानदार वापसी की। सानिया-नादिया ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में मैक्सिको की ओलमोस और कनाडा की डबरोस्की ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, सानिया और नादिया की जोड़ी कड़े संघर्ष के बाद तीसरे सेट को 10-8 से अपने नाम करने में सफल रही।
रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट में जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने अमेरिका के जेमी सेरेटनी और ब्राजीन के फर्नांडो रोमबोली की जोड़ी को 6-2, 6-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रामकुमार और बोपन्ना प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। वहां उनका मुकाबला अमेरिकी जोड़ी नाथानियल लेमोन्स और जैक्सन बिथ्रो की जोड़ी से होगा।
मैच जीतने के बाद रामकुमान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की। उन्होंने कहा कि हमारा मैच शानदार रहा। हम बेहतरीन तरीके सर्व और रिटर्न कर रहे थे। हम एक साथ बेहतर खेले और योजना के अनुसार काम किया। हमने पहले एक साथ अभ्यास किया था। उसका फायदा इस मैच में मिला। हमेशा बोपन्ना के साथ खेलने में मजा आता है। वे काफी अनुभवी हैं। उन्होंने मेरी काफी मदद की है।