सीहोर। याचिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई में दिनांक 20 से 26 सितंबर तक सेलिंग खेल में सीनियर नेशनल चौंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीहोर जिले के ग्राम अरनियाराम के आनन्द ठाकुर ने भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आनन्द अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और माता-पिता को देते हैं। इनकी इस उपलब्धि पर हर्ष का माहोल है व उनके मित्रगणों ने उन्हें शुभकामनाऐं दी है।