खेल
शेन बॉन्ड को बनाया गया MI अमीरात का कोच
मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमआई अमीरात टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन संस्करण के लिए न्यूजीलैंड के शेन बॉन्ड को मुख्य कोच बनाया है। बॉन्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच हैं। उनके सहयोग के लिए भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल को बल्लेबाजी, पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार को गेंदबाजी और न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को एमआई अमीरात का फील्डिंग कोच बनाया गया है।मुंबई इडियंस के पूर्व कोच रॉबिन सिंह का एमआई अमीरात का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है। 47 वर्षीय बॉन्ड ने कहा, ''नई टीम बनाना हमेशा रोमांचक होता है और मैं मुंबई इंडियंस की विरासत को आगे बढ़ाने और अपने खिलाड़ियों को खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करने के लिए उत्सुक हूं।''