ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शिखर धवन-कुलदीप यादव की टॉप-4 में धांसू एंट्री

नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सीजन के 64वें मैच के बाद आईपीएल 2022 की ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में टॉप-4 में धमाकेदार एंट्री कर ली है। इस सीजन का 64वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 17 रन से जीत दर्ज करके टॉप चार में अपनी जगह बना ली। इस मुकाबले में कुलदीप ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि शिखर ने 19 रन बनाए।
शिखर और कुलदीप अब क्रमश: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में टॉप-4 में पहुंच गए हैं। शिखर के इस सीजन में 13 मैचों से अब 421 रन हो गए हैं जबकि कुलदीप ने भी इतने ही मैचों में 20 विकेट चटकाए दिए हैं और वो भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का दबदबा बरकरार है। वहीं पर्पल कैप पर भी आरआर के ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कब्जा कायम है। बटलर के बटलर 13 मैचों में 627 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। उनके अलावा केएल राहुल 13 मैचों के बाद 469 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 11 मैचों में 427 रनों के साथ तीसरे नंबर है।
पर्पल कैप की रेस में Yuzvendra Chahal के अभी भी सबसे ज्यादा विकेट हैं और पर्पल कैप उन्हीं के पास है। चहल ने यह कैप हसरंगा से वापस ली थी। चहल के 13 मैचों से 24 विकेट है। जबकि हसरंगा के 23 विकेट हैं। पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 12 मैचों में 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। उनके अलावा आसीबी के हर्षल पटेल 12 मैचों में 18 विकेट के बाद टॉप पांच से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी 13 मैचों में 18 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर है।