शोएब मलिक ने रचा इतिहास, अपने नाम किया टी20 क्रिकेट का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड…
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक का टी20 क्रिकेट में अब भी जलवा कायम है। उन्हें पाकिस्तान की टीम ने उम्र का हवाला देकर टी20 से भले ही बाहर कर दिया है, लेकिन उन्होंने अब तक हार नहीं मानी है। 40 साल की उम्र में भी शोएब मलिक रिकॉर्ड बना रहे हैं। फिलहाल वह लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स के लिए खेल रहे हैं और सोमवार को कोलंबो स्टार्स के खिलाफ उन्होंने 35 रन की नाबाद पारी खेल एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, ओवरऑल वह क्रिस गेल के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। कई लीग और अंतरराष्ट्रीय टी20 मिलाकर टी20 क्रिकेट में गेल के नाम 463 मैचों में 14,562 रन हैं। उनके नाम 22 शतक और 88 अर्धशतक हैं। वहीं, 175 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वहीं, मलिक ने 486 मैचों में 12,027 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में कोई शतक तक तो नहीं है, लेकिन 73 अर्धशतक लगा चुके हैं। 95 नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर है।
सोमवार को मलिक ने 26 गेंदों में पांच चौके की मदद से 35 रन की पारी खेल अपनी टीम को 178 के स्कोर तक पहुंचाया। मलिक के अलावा जाफना किंग्स के लिए कप्तान थिसारा परेरा ने 13 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। वहीं अविष्का फर्नांडो ने 32 रन और समाराविक्रमा ने 32 रन की पारी खेली। जवाब में कोलंबो स्टार्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, बेनी हॉवेल ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए।
।