श्रेयस अय्यर ने खरीदी 2.45 करोड़ की मर्सिडीज SUV
मुंबई
टीम इंडिया के बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक शानदार मर्सिडीज-AMG जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है. अय्यर के एसयूवी खरीदने की तस्वीरें मुंबई के एक कार विक्रेता ने शेयर की है. इस मर्सिडीज की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है.
क्या है इस कार की खासियत
मर्सिडीज-एएमजी जी 63 4मैटिक G-वैगन सीरीज का का टॉप इडिशन (edition) है और यह एएमजी 4.0-लीटर वी8 बिटुर्बो इंजन द्वारा संचालित होता है. इसका आउटपुट 430 किलोवाट (585 HP) एवं पीक टॉर्क 850 एनएम का होता है. इसकी स्पीड की बात करें तो यह SUV महज 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लैंडमार्क Cars मुंबई ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को एक नई मर्सिडीज-बेंज जी63 खरीदने के लिए बधाई. हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस स्टार को चलाने में उतना ही आनंद लेंगे,जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है.'
केकेआर का रहा निराशाजनक प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. मेगा नीलामी में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का पार्ट थे.
27 वर्षीय ने अय्यर ने अब तक 101 आईपीएल मैचों में भाग लिया है और 31.55 की औसत और 125.38 के स्ट्राइक रेट से 2776 रन बनाए हैं. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 19 अर्धशतक जड़े हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अबतक 4 टेस्ट, 26 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखेंगे.