शुभमन गिल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को सीजन की दो नई टीमों का मुकाबला हुआ. गुजरात टाइटन्स की ओर से इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और 68 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभमन गिल इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
शुभमन गिल ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 49 बॉल में 63 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े और पूरे 20 ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब किसी प्लेयर ने पूरे 20 ओवर तक बैटिंग की हो और कोई भी सिक्स नहीं जड़ा हो. शुभमन गिल से पहले ऐसा सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर ने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसा किया था. अब शुभमन गिल ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसा किया है.
अगर शुभमन गिल की फॉर्म की बात करें तो वह इस सीजन में अभी तक 12 मैच में 384 रन बना चुके हैं. इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनकी औसत करीब 35 की रही है. गिल ने अभी तक आईपीएल में 40 चौके, 9 छक्के जमाए हैं.
आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने के मामले में शुभमन गिल ने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. डेविड वॉर्नर और शुभमन गिल के नाम इस सीजन में 4-4 फिफ्टी हैं. हालांकि अगर 50+ स्कोर की बात करें तो जोस बटलर 3 फिफ्टी, 3 सेंचुरी के साथ नंबर-1 पर हैं.