मेलबर्न में कभी धूप तो कभी बारिश,भारत-पाकिस्तान मैच के समय ऐसा रह सकता है मौसम
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी। रविवार को होने वाले इस मैच का इंतजार खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस को भी है। प्रशंसकों को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। मेलबर्न में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहां कभी धूप तो कभी बादल दिखाई दे रहे हैं।
शुक्रवार रात मेलबर्न में जमकर बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार को धूप खिल गई। खुशी की बात यह है कि अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावनाएं भी कम हैं। 23 अक्तूबर को दिन भर मौसम साफ रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।रविवार को दिन में बारिश होने की संभावनाएं 21 फीसदी हैं। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। हालांकि, शाम होने के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भले ही भारत में आप यह मैच दोपहर 1:30 बजे से देख पाएंगे, लेकिन उस समय मेलबर्न में शाम के सात बज रहे होंगे। वहां रात में बारिश होने की संभावना 88 फीसदी है।