खेल

सौरव गांगुली ने टीम की कप्तानी में लगातार बदलाव पर दिया जवााब, बताया क्या है इसके पीछे की असली योजना

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों में कई खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलने उतर चुकी है। विराट कोहली के बाद चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को तीनों ही फार्मेट का नियमित कप्तान नियुक्त किया था। वैसे तब से अब तक टीम के लिए केएल राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल चुके हैं। लगातार सीरीज दर सीरीज टीम की कप्तानी में बदलाव देखा गया है जिसको लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जवाब दिया है।

गांगुली ने टीवी टुडे से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा अब क्रिकेट तीनों ही फार्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। वो काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं तो ऐसे में चोटिल होना लाजमी हैं और इसी वजह से उनको चोट से बचने के लिए ब्रेक की जरूरत होती है। इस चीज को हमें फायदा भी मिलता है यह काफी सारे नए खिलाड़ियों को आगे आने का मौका देता है, जो इस वक्त हमें दिख भी रहे हैं।"

पिछले कुछ महीनों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर खेली गई सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था। उनके चोटिल होकर बाहर होने पर रिषभ पंत को कप्तानी का मौका दिया गया। आयरलैंड के दौरे पर हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम खेलने उतरी। अब जिम्बाब्वे के साथ होने वाली सीरीज के लिए एक बार फिर केएल को कप्तान बनाया गया है।

"हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत हासिल की, इंग्लैंड को उसके घर पर हराने में सफलता पाई यह सब इन नए खिलाड़ियों की फौज के दम पर ही संभव हुआ है। अब भारत के पास 30 खिलाड़ियों की एक अच्छी खासी पूल तैयार हो चुकी है, जो किसी भी समय भारत की इंटरनेशनल टीम के लिए खेलने में सक्षम हैं।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/18 को 3 जिलों में गाना संगीत: भारतीय संस्कृति में एक बहुमुखी कला वाशिंगटन लाइव में ट्रम्प: 2025/08/18 के ईरानी-इजरायल-युद्ध-के-बाद: 2025 का महत्वपूर्ण हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं