साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने तुरंत प्रभाव से लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने सबको हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है। वह पहले ही दूसरे टेस्ट से पहले पितृत्व अवकाश पर जाने वाले थे लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बाए हाथ का यह खिलाड़ी अब टेस्ट फॉर्मेट में खेलने का इच्छुक नहीं है।
डिकॉक ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच की पारियों में 34 और 21 रन बनाए थे और वह युवा टीम के अहम सदस्य थे। साउथ अफ्रीका यह मुकाबला 113 रनों से हार गया था। डिकॉक को बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता रहा है और उन्होंने 54 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 6 शतक और 22 अर्धशतक के दम पर 38.82 के औसत से 3300 रन बनाए। उन्होंने कुछ मैचों में साउथ अफ्रीका को लीड भी किया था।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि डिकॉक अपने बढ़ते हुए परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने टेस्ट करियर से पर्दा गिराने का फैसला लिया है।बयान में क्विंटन डी कॉक ने स्वीकार किया कि यह उनके लिए आसान फैसला नहीं था। हालांकि, वह अपनी पत्नी साशा के साथ अधिक समय बिताना चाहता है औरअपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है।
29 साल के डिकॉक ने कहा, "मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए। साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय चाहता हूं। " इसके अलावा, डि कॉक ने यह भी पुष्टि की कि यह दक्षिण अफ्रीका के साथ उनके करियर का अंत नहीं है और सफेद गेंद के प्रारूप में देश के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।