शाहीन अफरीदी की जगह दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनर नौमान अली को किया गया शामिल, कप्तान बाबर आजम ने बताई वजह
नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के चलते गाले में होने वाले आगामी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर नौमान अली दूसरे टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बताया कि शाहीन अफरीदी की जगह स्पिनर नौमान अली लेंगे।
इससे पहले शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। पहले टेस्ट मैच के दौरान अफरीदी को पैर में चोट लगी थी। इस मैच को पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीतकर सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि शाहीन ने पहले टेस्ट के चौथे दिन दर्द की शिकायत की।
इसके बाद तेज गेंदबाज के पैर का एमआरआई स्कैन किया गया। दूसरे टेस्ट मैच से पहले बाबर ने स्वीकार किया कि शाहीन की कमी टीम को खलेगी। क्योंकि शाहीन अफरीदी शुरुआत में विकेट दिलाने के साथ टीम के मुख्य गेंदबाज भी हैं।