खेल

Sportico मैग्ज़ीन ने की लिस्ट जारी विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर

मुंबई
 

भारतीय क्रिकेट के रियल किंग विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेहतर खेल रही है और प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. लेकिन विराट कोहली की फॉर्म खराब चल रही है. इस खराब फॉर्म के बाद भी विराट कोहली का जलवा कायम है और कमाई के मामले में कोई भी टक्कर में नहीं है.

खिलाड़ियों की कमाई पर नज़र रखने वाली Sportico मैग्ज़ीन ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है. इसमें दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाऊ खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही क्रिकेटर शामिल है, जो कि विराट कोहली हैं.

विराट कोहली इस लिस्ट में 61वें नंबर पर हैं. विराट कोहली की एक साल में कमाई 261 करोड़ रुपये है, इनमें से सिर्फ विज्ञापनों से हुई कमाई 238 करोड़ रुपये है. किंग कोहली करीब 30 देशी और इंटरनेशनल ब्रांड का प्रचार करते हैं. जिसमें Puma, MRF, Hero, Myntra, Vivo समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में 36 बास्केटबॉल, 25 फुटबॉल, 13 सॉकर, 12 बेसबॉल, 4 गोल्फ, 3 टेनिस, 2 रेसिंग, 2 बॉक्सिंग, 1 क्रिकेट और 1 MMA हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बास्केटबॉल प्लेयर LeBron James हैं.

LeBron James ने पिछले साल 127 मिलियन डॉलर की कमाई की है. वह एनबीए में लॉस एंजेल्स लेकर्स की ओर से खेलते हैं और मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बॉस्केटबॉल प्लेयर्स में से एक हैं. दूसरे नंबर पर लियोनेल मेसी हैं, जिनकी कमाई 122 मिलियन डॉलर है. रॉजर फेडरर 8वें नंबर पर हैं, लुईस हेमिल्टन 19वें नंबर पर हैं. टीम इंडिया के विराट कोहली 61वें नंबर पर हैं, जिनकी कमाई 33.9 मिलियन डॉलर हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button