खेल

सूर्यकुमार यादव IPL से हुए बाहर,टीम इंडिया को टेंशन

मुंबई
सूर्यकुमार यादव इस सीजन आईपीएल (Surya Kumar Yadav out of IPL) के बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पहले ही प्लेऑफ की रेस से खारिज हो चुकी मुंबई इंडियंस से ज्यादा यह टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। बाएं हाथ की मांसपेशियों को चोटिल करवा चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज की इंजरी कितनी गहरी है, अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके हालात पर नजर बनाई हुई है। मिडिल ऑर्डर का यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी-20 के लिए वह टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद है।

अच्छी फॉर्म में चल रहे थे सूर्या

भारत के इस बल्लेबाज ने इस सत्र में पांच बार की चैंपियन टीम के लिए आठ मैच खेले और तीन अर्धशतकों के साथ 43.29 की औसत से 303 रन बनाए।आईपीएल से जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘सूर्यकुमार को छह मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम के मैच के दौरान चोट लगी थी।’

मुंबई इंडियंस ने एक अलग बयान में कहा, ,'सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव है। वह मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है। बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से संपर्क करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।’

हाल ही में चोट से उबरे थे
सूर्यकुमार इस सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए पहले दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था। वह इसके बाद ‘रिहैबिलिटेशन’ के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button