आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ खेलेगी टीम इंडिया, जाने कब और कहां होंगे मैच
नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 26 जून को जबकि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में संजू सैमसन की वापसी हुई जबकि राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा
पहला मैच 26 जून, द विलेज, डबलिन
दूसरा मैच 28 जून, द विलेज डबलिन
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा
भारतीय टीम 24 जून से 17 जुलाई तक इंग्लैंड में होगी। टीम यहां दो वार्म-अप मैच सहित 5 मैचों की सीरीज के बाकी बचे एक टेस्ट मैच खेलेगी। इसके अलावा 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
वार्म-अप और 5वें टेस्ट मैच का कार्यक्रम
24-27 जून, टीम इंडिया, लेस्टरशायर के खिलाफ ग्रेस रोड लेसिस्टर में खेलेगी।
1 जुलाई, पहला टी20 वार्म-अप मैच, डर्बीशायर के खिलाफ
1 जुलाई से 5 जुलाई, 5वां टेस्ट, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
टी20 मैचों का कार्यक्रम
3 जुलाई, दूसरा टी20 वार्म-अप मैच नार्थमशायर के खिलाफ
पहला टी20 मैच, 7 जुलाई द रोज बाउल साउथैंप्टन
दूसरा टी20 मैच, 9 जुलाई एजबेस्टन बर्मिंघम
तीसरा टी20 मैच, 10 जुलाई ट्रेंट ब्रिज नार्टिंघम
वनडे मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे मैच, 12 जुलाई केनिंगटन ओवल लंदन
दूसरा वनडे मैच, 14 जुलाई, लार्ड्स लंदन
तीसरा वनडे मैच, 17 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड मैंचेस्टर