खेल
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बदल सकता है टीम इंडिया का कोच…
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार मिली। इस टी20 विश्व कप के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिरने की संभावना है। भारतीय टीम इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। यहां टीम को तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।इस दौरे को लेकर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया दिया है। टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। जबकि वनडे के लिए शिखर धवन को। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज के लिए कोच राहुल द्रविड़ को भी आराम दिया जा सकता है। राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण कोच का पद संभालते हुए दिख सकते हैं।