खेल

2026 में सूरत से बिलिमोरा के बीच चलेगी पहली बुलेट ट्रेन- मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद (Mumbai-Ahmedabad bullet train project) के बीच चलाने का प्रस्ताव है। लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है लेकिन इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने  उम्मीद जताई कि गुजरात के सूरत से बिलिमोरा को बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलनी शुरू हो जाएगी। बिलिमोरा दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले में स्थित है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। रेल मंत्री अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की प्रगति को देखने के लिए सूरत में थे।

वैष्णव ने कहा कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसकी प्रोग्रेस अच्छी है और हमें उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेंगे। मुंबई और अहमदाबाद के बीच 320 किमी की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। दोनों शहरों के बीच कुल 508 किमी की दूरी है और इसमें 12 स्टेशन होंगे। इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर तीन घंटे रह जाएगा। अभी इसमें छह घंटे का समय लगता है। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 81 फीसदी फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी यानी JICA कर रही है। वैष्णव ने दावा किया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 61 किमी रूट पर पिलर खड़े कर दिए गए हैं और 150 किमी खंड पर काम चल रहा है।

महाराष्ट्र में पेच
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के बारे में पूछने पर रेल मंत्री ने कहा कि जमीन अधिग्रहण की समस्याओं के कारण वहां काम धीमा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस प्रोजेक्ट में सहयोग की भावना के साथ काम करना चाहिए। यह नेशनल प्रोजेक्ट है और इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इस प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करके एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। महाराष्ट्र सेक्शन में इसकी प्रोग्रेस धीमी है। हमें उम्मीद है कि वहां काम में तेजी आएगी।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button