खेल

रविंद्र जडेजा के निशाने पर अब ये रिकॉर्ड, अश्विन-कपिल देव के क्लब में होना चाहेंगे शामिल

नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला आज से बेंगलुरु में शुरू होगा। मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 222 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा के निशाने पर एक और रिकॉर्ड होगा। आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर जडेजा अगर इस डे-नाइट टेस्ट में 9 विकेट लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरा करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड अभी आर अश्विन के नाम है जिन्होंने मात्र 45 मैचों में 250 विकेट झटके थे। जडेजा श्रीलंका के खिलाफ अपना 59वां मुकाबला खेलने उतरेंगे।

दिग्गज अनिल कुंबले 55 मैचों में यह माइलस्टोन हासिल करने वाले दूसरे स्थान पर हैं। सूची में अगले तीन नाम बिशन बेदी (60 टेस्ट), हरभजन सिंह (61 टेस्ट) और कपिल देव (65 टेस्ट) हैं।

2000 रन और 250 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे जडेजा
अगर जडेजा बेंगलुरु टेस्ट में 250 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन और इतने विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। अभी तक यह कारनामा कपिल देव, हरभजन सिंह और आर अश्विन कर चुके हैं।

बेंगलुरु में जडेजा का रिकॉर्ड है शानदार
जडेजा का बेंगलुरु के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस वेन्यू पर खेले अभी तक तीन मैचों में उन्होंने 8.88 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइकरेट 20.60 का रहा है।

जडेजा का टेस्ट करियर
सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने 2012 में डेब्यू के बाद से भारत के लिए 58 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 36.46 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं और 10 बार एक पारी में पांच विकेट के साथ 241 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button