CSK और मुंबई इंडियंस के पहले मैच बाहर हो सकते हैं ये स्टार खिलाडी
मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 26 मार्च से होना है. इससे ठीक पहले ही डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) को एक बड़ा झटका लगा है. दोनों टीम के एक-एक स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव और मोईन अली पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. दोनों के नहीं खेलने की वजह भी अलग-अलग ही है.
इस 15वें सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. जबकि मुंबई इंडियंस (MI) टीम अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले से करेगी. यह टक्कर 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगी.
मोईन अली को वीजा नहीं मिला
मोईन अली वीजा संबंधित परेशानियों के चलते देरी से चेन्नई टीम के साथ जुड़ेंगे. उन्हें इंडियन हाई कमीशन की मंजूरी मिलने में काफी समय लग गया. चेन्नई टीम ने मोईन अली को रिटेन किया था. इसके लिए उन्हें 8 करोड़ रुपए चुकाने पड़े. चेन्नई फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि मोइन ने वीजा के लिए 28 फरवरी को अप्लाई किया था. तब से अब तक करीब 20 से ज्यादा दिन हो गए हैं. हालांकि मोईन को अब तक वीजा की परमिशन मिली या नहीं, यह भी अब तक पता नहीं चल सका है.
मोइन को भारत आने के बाद एक हफ्ते क्वारनटीन में भी रहना है. ऐसे में उनके पहले मैच खेलने की उम्मीद भी बेहद कम है. ऐसे में यदि मोईन पहले मैच से बाहर रहते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर को मौका मिल सकता है. सेंटनर भी स्पिन ऑलराउंडर ही हैं.
सूर्यकुमार चोट की परेशानी से जूझ रहे
वहीं, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव अंगूठे में फ्रैक्चर की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बाद से ही वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मौजूद थे और ट्रेनिंग कर रहे थे. हालांकि उन्हें अब तक NCA से छुट्टी नहीं मिली है. सूर्यकुमार ने चोट के कारण ही श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था.
हालांकि, माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दूसरे मैच से पहले फिट हो जाएंगे. जो कि 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला जाना है. सूर्यकुमार को मुंबई टीम ने 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.