ट्रेंट बोल्ट का टेस्ट क्रिकेट में कमाल, पीछे छूटे टिम साउदी, जेम्स एंडरसन और नाथन लियोन
नई दिल्ली
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कमाल कर दिखाया। बांग्लादेश के मेहदी हसन को आउट करते ही ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया। न्यूजीलैंड की ओर से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले बोल्ट महज चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी और टिम साउदी ऐसा कर चुके हैं। एक खास मामले में बोल्ट ने साउदी, जेम्स एंडरसन और नाथन लियोन जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने के मामले में बोल्ट ने साउदी, एंडरसन और लियोन जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है। बोल्ट ने अपने 75वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया जबकि साउदी, लियोन और एंडरसन ने क्रम से 76वें, 77वें और 81वें टेस्ट मैच में ऐसा किया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट का कारनामा भारत के आर अश्विन ने किया है। अश्विन ने अपने करियर के 54वें टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट का कारनामा रिचर्ड हेडली ने किया था, जिन्होंने अपने 61वें टेस्ट मैच में ऐसा किया था। सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली हैं, जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। डेनिस लिली ने 56वें और मुरलीधरन ने 58वें टेस्ट मैच में ऐसा किया था। ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 521 रनों पर पारी घोषित की थी, जबकि बांग्लादेश की पूरी टीम 126 रनों पर सिमट गई।