खेल
भारतीय महिला टेनिस टीम में शामिल हुई वैदेही चौधरी….
वैदेही चौधरी को अपने शानदार प्रदर्शन के कारण बिली जीन किंग कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। एशिया ओसनिया ग्रुप-1 प्रतियोगिता के लिए टीम में अनुभवी अंकिता रैना और करमन कौर थांडी चुनौती की अगुवाई करेंगी।
23 साल की वैदेही ने हाल ही में गुरुग्राम में अपना दूसरा आईटीएफ महिला एकल खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में संदीप्ति सिंह को हराया था। वह 492वीं रैंकिंग की खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपना पहला एकल खिताब ग्वालियर में जीता था। इसके अलावा वह झज्जर में हुई प्रतियोगिता के भी फाइनल में पंहुची थी, जहां उन्हें सर्बिया की तमारा क्यूरोविच से हार मिली थी। पांच सदस्यीय टीम में इसके अलावा सहजा यमलापल्ली और रुतुजा भोसले ने टीम में अपनी जगह कायम रखी है।