League में छाए विराट कोहली, पोस्टर लिए फैन बोला- आपको पाकिस्तान में शतक ठोकते देखना चाहता हूं
नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी विराट के काफी फैंस हैं। इसका नजारा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में भी देखने को मिला, जहां विराट न होते हुए भी छा गए। पीएसएल के सातवें सीजन के एक मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना मुल्तान सुल्तांस की टीम से हुआ। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की पारी के 12वें ओवर में स्टेडियम में विराट की तस्वीर को देखकर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया हिल गई।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के स्टैंड में बैठा दर्शक अपने हाथों में विराट की बड़ी पोस्टर लिए हुए नजर आया, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पोस्टर से पता चल रहा था कि फैन विराट से कहना चाह रहा था कि वह पूर्व भारतीय कप्तान को पाकिस्तान में शतक बनाते हुए देखना चाहते हैं। पोस्टर में विराट टीम इंडिया की जर्सी में अपने ब्रैंडेड बल्ले से शॉट खेलते दिख रहे हैं। पोस्टर में लिखा था, 'विराट कोहली, मैं आपको पाकिस्तान में शतक लगाते हुए देखना चाहता हूं।'
विराट को 2 साल से है 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार
दरअसल, विराट के फैन बीते 2 साल से भी ज्यादा समय से उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार कर रहे हैं। विराट के 71वें इंटरनेशनल शतक को लेकर हाल में पाकिस्तान में दुआएं भी मांगी गई थी। हालांकि टीम इंडिया इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर में अब तक एक बार भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है क्योंकि 2008 में विराट के डेब्यू के बाद से भारतीय टीम ने बाइलेटरल सीरीज के लिए एक बार भी पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है। बाइलेटरल सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 2012 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था।