विराट कोहली ने धनंजय डी सिल्वा को दिया स्पेशल गिफ्ट, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने इस मैसेज के जरिए जीता दिल

नई दिल्ली
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट जगत 'किंग कोहली' के नाम से भी जानता है। कोहली ने अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया है, यही वजह है मौजूदा समय में उनकी गिनती दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में की जाती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 साल का अनुभव रखने वाले विराट कोहली अब मैदान के अंदर और बाहर युवाओं को प्रेरित करते हुए नजर आते हैं। युवा खिलाड़ी उनसे बात करने को बेताब रहते हैं, वहीं अगर किसी खिलाड़ी को कोहली की तरफ से कोई गिफ्ट मिल जाए तो वह बेहद खास पल हो जाता है।
रन मशीन विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के धनंजय डी सिल्वा को अपनी एक टेस्ट जर्सी गिफ्ट की है। डी सिल्वा ने इस गिफ्ट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है साथ ही उन्होंने विराट कोहली के लिए एक खास मैसेज भी लिखा है।
विराट कोहली द्वारा मिली 18 नंबर की जर्सी की तस्वीर पोस्ट करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने लिखा "आप जो भी कर रहे हो, उसे पूरा करने में कभी भी पीछे मत हटो। जहां पर प्यार है, वहां पर ही प्रेरणा है। मुझे नहीं लगता है कि आप तब गलत हो सकते हो। इस गिफ्ट के लिए बहुत शुक्रिया, विराट कोहली। आप क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेसडर हो। ऐसे ही कई पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहिए।"