विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी,गुजरात को 171 का टारगेट

मुंबई
भारतीय क्रिकेट फैन्स को जिस पल का इंतज़ार था, आखिर वह खत्म हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फॉर्म में वापस लौट आए हैं. विराट कोहली ने शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार फिफ्टी जड़ी.
विराट कोहली ने अपनी पारी में 58 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 109.43 का रहा. विराट ने अपनी पारी में 6 चौके, 1 छक्का जमाया. मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर आउट किया.आरसीबी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 170 का स्कोर बनाया है, टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार 58 रनों की पारी खेली.
आईपीएल 2022 में विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन इस मुकाबले में विराट ने शुरुआत से ही अपनी वापसी का ऐलान कर दिया. विराट कोहली की ये इस सीजन की पहली फिफ्टी है और 15 पारियों के बाद विराट कोहली की यह फिफ्टी आई है.
अनुष्का शर्मा ने भी किया सेलिब्रेट
विराट कोहली ने जब अपनी फिफ्टी पूरी की, उस वक्त उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी ग्राउंड में थीं और उन्होंने जमकर तालियां बजाई. विराट कोहली के इस अहम मौके पर फैन्स ने लंबे वक्त तक खड़े होकर तालियां बजाईं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी- 170/6
बेंगलुरु ने इस मैदान पर 170 का स्कोर बनाया, लेकिन टीम के लिए सबसे खास बात यह रही कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं. विराट कोहली ने शुरुआत से ही अच्छे टच में दिखे, उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए. विराट कोहली ने इस मैच में 58 रनों की पारी खेली, ये थोड़ी धीमी पारी थी लेकिन फॉर्म में वापसी काफी अहम हुई.
विराट कोहली के अलावा आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने धमाकेदार पारी खेली और 52 रन बनाए. रजत ने सिर्फ 32 बॉल में 5 चौके, 2 छक्कों के साथ ये पारी खेली. उनके बाद अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने तेज़ी से 33 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए.
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 0 रन, 11/1
दूसरा विकेट- रजत पाटीदार 52 रन, 110/2
तीसरा विकेट- विराट कोहली 58 रन, 129/3
चौथा विकेट- दिनेश कार्तिक 2 रन, 138/4
पांचवां विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 33 रन, 150/5
छठा विकेट- महिपाल लॉमरॉर 16 रन, 170/6