मां के जन्मदिन पर विराट ने शेयर की इमोशनल तस्वीर

नई दिल्ली
भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की मां सरोज का आज जन्मदिन है। इस मौके पर विराट कोहली ने अपनी मां को बेहद इमोशनल तरीके से विश किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक अकाउंट से मां की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट ने सिर पर रुमाल बांधा हुआ है और मां को पकड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की बताई जा रही है। फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे मां। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2016 की है। इस मौके पर कमेंट बॉक्स में विश करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस मौके पर सुरेश रैना से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों और फिल्म स्टार्स ने विराट की मां को विश किया है। विराट आज जिस मुकाम पर हैं उनमें उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है जिसका जिक्र कोहली कई मौकों पर कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो अक्सर परिवार के साथ बिताए पल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।
चोटि हैं विराट कोहली
फिलहाल विराट कोहली इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पीठ में जकड़न के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का जारी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। जोहानिसबर्ग टेस्ट में उनकी जगह हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया, जबकि केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली। विराट सीरीज के आखिरी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि विराट अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।पुजारा ने बुधवार को कहा कि पीठ में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले कप्तान विराट कोहली पहले से बेहतर हैं और वह जल्द ही पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे। पुजारा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'आधिकारिक तौर पर मैं इससे अधिक खुलासा नहीं कर सकता लेकिन वह (कोहली) निश्चित तौर पर अब बेहतर स्थिति में हैं और मुझे लगता है कि वह जल्द ही फिट हो जाएंगे।' कोहली पीठ दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। राहुल ने टॉस के समय कहा था कोहली के 11 जनवरी से केपटाउन में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच तक फिट होने की संभावना है। पुजारा ने कहा कि कोहली की फिटनेस की सही स्थिति टीम फीजियो बता सकते हैं।