शिखर धवन और युजवेंद्र चहल का ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ डांस नहीं देखा तो क्या देखा

नई दिल्ली
शिखर धवन भले इन दिनों क्रिकेट की पिच पर कम नजर आते हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो पोस्ट कर वह फैन्स से जुड़े रहते हैं। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ नजर आ रहे हैं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल। दोनों सीढ़ी पर 'बाबू जी जरा धीरे चलो…' गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ धवन ने एक खास मैसेज भी लिखा है। धवन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे आस-पास हमारी सेवा करने वाले लोगों को अपनी लाइफ का पार्ट बनाकर उनको खुशी देकर जो आनंद मिलता है उसका मजा अलग है। पीछे से भुवी भी एन्जॉय कर रहा है।'
दरअसल इस वीडियो ध्यान से अगर आप देखेंगे तो ऊपर खिड़की के पास आपको भुवनेश्वर कुमार भी खड़े नजर आएंगे। शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट में वह मैदान पर नहीं नजर आ रहे हैं।