क्या दिनेश कार्तिक को मिलेगा भारत की T20 WC टीम में मौका या होगी छुट्टी? रिकी पोटिंग ने कर दी भविष्यवाणी
नई दिल्ली
भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए साल 2022 अभी तक लाजवाब रहा है। आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी ने तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है। कार्तिक सीजन-15 में अलग ही अंदाज में दिखे। इस साल आरसीबी ने उन्हें फिनिशर की भूमिका सौंपी थी और कार्तिक टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे। कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 183 से अधिक के स्ट्राइकरेट से 330 रन बनाए। इसका फल उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में चयन के रूप में मिला। दिनेश कार्तिक की निगाहें अब लगातार टीम के लिए परफॉर्म कर आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर होगी।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिनेश कार्तिक के T20 WC टीम में जगह बनाने पर अपनी राय दी है। पोटिंग का कहना है कि अगर कार्तिक को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती तो वह काफी हैरान होंगे।
आईसीसी रिव्यू में ईशा गुहा से बात करते हुए कहा, "मैं उन्हें जरूर शामिल करूंगा और मैं उन्हें पांचवे और छठे रोल के लिये अपने खेमे में शामिल करूंगा। उन्होंने आरसीबी के लिये इस साल जिस तरह से मैचों को खत्म किया और खेल को एक अलग स्तर पर ले गये। जब आप इस साल के आईपीएल पर नजर डालते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके बेस्ट खिलाड़ी 3-4 मैच जिताएं। अगर आप उनको पछाड़कर जीत दिला सकते हैं तो इससे बेहतर वापसी नहीं हो सकती। कार्तिक ने इस साल बाकी खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा प्रभाव छोड़ा है।"