झूलन गोस्वामी ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
हेमिल्टन
IND vs NZ Women's World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने करियर में एक और नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने गुरुवार (10 मार्च) को इतिहास रच दिया है. यह कीर्तिमान उन्होंने आसीसी महिला वर्ल्ड कप में हासिल किया है. झूलन करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही हैं.
दरअसल, 39 साल की झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से टॉप की खिलाड़ी बन गई हैं. झूलन ने अब तक वर्ल्ड कप में 39 विकेट झटके हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन की बराबरी की है. झूलन ने 30 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि लिन ने 20 मैच में ही यह विकेट हासिल कर लिए थे.
प्लेयर देश मैच विकेट
लिन फुलस्टोन ऑस्ट्रेलिया 20 39
झूलन गोस्वामी भारत 30* 39
केरोले होजेस इंग्लैंड 24 37
क्लेयर टेलर इंग्लैंड 26 36
कैथरिन फिट्जपैट्… https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/jhulan-goswami-most-wickets-in-icc-women-world-cup-records-in-world-cups-most-wickets-tspo-1426116-2022-03-10
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उपलब्धि हासिल की
झूलन गोस्वामी ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड की जमीन पर खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में हासिल की. वह गुरुवार को मेजबान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरीं. इसी मुकाबले में उन्होंने कीवी पारी के आखिरी ओवर में एक विकेट लेने के साथ यह उपलब्धि हासिल कर ली. झूलन ने अपना 39वां शिकार कैटी मार्टिन को बनाया.
ढाई सौ वनडे विकेट के करीब झूलन
इस मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने 9 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया. झूलन ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 197 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में 44 विकेट अपने नाम किए, जबकि वनडे में 248 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में झूलन ने अब तक 56 सफलताएं हासिल कीं.