नेशनल लोक अदालत में निराकृत 2620, लंबित प्रकरणों में 9948185 की वसूली

बेमेतरा
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 06 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 28,80,000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया। ओंकार प्रसाद गुप्ता , प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 10 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमान पंकज सिन्हा द्वारा कुल 07 मामलें निपटायें गये जिसमे कुल 37,00,000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया। श्रीमती मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री – लिटिगेशन संबंधी 20 मामलों में कुल 7,11,845 रुपएं राशि का अवार्ड पारित किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका जायसवाल के खंडपीठ द्वारा कुल 68 मामलों में कुल 61,27,00 रुपएं राशि का अवार्ड पारित किया गया। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 , श्रीमती तनुश्री गबेल द्वारा कुल 62 मामलें निराकृत किये गये तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -2 , सुश्री कामिनी वर्मा द्वारा कुल 103 मामलें निराकृत किये गये न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु . कामिनी वर्मा के खंडपीठ द्वारा कुल 78 मामले निराकृत किये गये तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष / प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 73 मामले निराकृत किये गये। सर्वाधिक क्लेम प्रकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के न्यायालय से निराकृत किये गये। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में कुल 1968 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया।